मातृ-शिशु अस्पताल और बाल वार्ड में किया टीकाकरण
77 बच्चों और महिलाओं का किया नियमित टीकाकरण
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। डाॅ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के मातृ शिशु अस्पताल में बुधवार को नियमित टीकाकरण किया गया। यहां 77 बच्चों और महिलाओं का नियमित टीकाकरण किया गया।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रोमिला कुमारी ने मातृ शिशु अस्पताल और बाल वार्ड में जाकर टीकाकरण किया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों के परिजनों को टीकाकरण पर जागरूक भी किया। वार्ड में जाकर 12 बीसीजी के टीके लगाए गए।
बता दें कि महीने के प्रत्येक बुधवार को मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) नाहन में गर्भवती महिलाओं और नवजात के अलावा अन्य बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाता है। इस दौरान बच्चों को काली खांसी, पोलियो, डिप्थिरिया, रूबैला समेत अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाते हैं।
———संवाद