किडनी में पथरी की समस्या बढ़ रही है। समय पर इलाज न मिलने पर किडनी कैंसर का खतरा भी हो सकता है।

अनियमित दिनचर्या और खानपान से किडनी स्टोन यानी गुर्दे की पथरी की समस्या बढ़ रही है। खासतौर से युवाओं में यह समस्या अधिक हो रही है। किडनी स्टोन का सही समय पर इलाज न किया जाए तो किडनी के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।
डॉक्टरों के मुताबिक शरीर में कुछ खराब मिनरल इकट्ठा हो जाते हैं और पथरी बन जाती है। खाने-पीने को लेकर लापरवाही, मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और दर्द निवारक दवाओं के अधिक उपयोग से किडनी की समस्या बढ़ रही है। दून अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज बिस्वास ने बताया कि पहले किडनी में स्टोन का ऑपरेशन चीरा लगाकर किया जाता था। लेकिन अब तकनीक बदल गई है।
इसके बाद किडनी में छेद करके स्टोन निकाला जाने लगा। इस समय इलाज की प्रक्रिया अधिक एडवांस हो गई है। इसमें न कोई छेद होता है और न ही कोई चीरा लगाया जाता है। लेजर विधि से किडनी के स्टोन को निकाल दिया जाता है। इस प्रक्रिया से बेहतर इलाज होता है।
15 साल से बच्चे को हुआ था किडनी स्टोनI
डॉ. बिस्वास ने बताया कि 20 से 25 साल के युवाओं में किडनी के स्टोन की समस्या बढ़ रही है। पिछले दिनों 15 साल के बच्चे के किडनी स्टोन का ऑपरेशन किया गया है। इसके अलावा डायलिसिस की जरूरत तब पड़ती है जब दोनों किडनी काम करना बंद कर देती हैं।