WHO Report: सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें भारत में, विश्व में ऐसी घटनाएं पांच फीसदी घटीं; रिपोर्ट में दावा

विश्व स्वास्थ्य संगठन की सड़क सुरक्षा पर नवीनतम वैश्विक स्थिति रिपोर्ट जारी की है। जिसके तहत दुनिया के मुकाबले भारत में सड़क हादसे में होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…

विश्व स्वास्थ्य संगठन की सड़क सुरक्षा पर नवीनतम वैश्विक स्थिति रिपोर्ट जारी की है। उन्होंने कहा कि सड़क यातायात से होने वाली मौतोौं की वार्षिक संख्या पांच प्रतिशत घटकर 1.19 मिलियन प्रति वर्ष हो गई है। हालांकि भारत में संख्या में वृद्धि हुई है।

बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क हादसे में विश्व स्तर पर कमी देखी गई है। प्रति मिनट दो से अधिक और प्रतिदिन 3200 से अधिक मौतें हो रही हैं। साथ ही आकंड़ों में बताया गया कि यातायात दुर्घटनाएं में पांच से 29 वर्ष की आयु के बच्चे और युवाएं मुख्य रूप से शिकार हो रहे हैं। 2010 के बाद से सड़क यातायात में होने वाली मौतों में पाचं फीसदी की गिरावट आई है और यह सालाना 1.19 मिलियन घट गई है।

सड़क सुरक्षा पर देना होगा खासा ध्यान- एडनो
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनो ने कहा कि हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट एक शुभ संकेत है। सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। हम सभी देशों से आह्वान करते हैं कि सुधार के लिए परिवहन प्रणालियों के केंद्र में कारों के बजाए लोगों को रखें। साथ ही पैदल चलने वाले, साइकिल चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

भारत में सड़क हादसों में मरने वाली संख्या में वृद्धि
वहीं आंकड़ों में भारत से जुड़े आंकड़ें भी पेश किए गए। इसके मुताबिक, भारत में 2018 में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या एक एक लाख पचास हजार से अधिक थी। 2021 में यह संख्या 1,5792 हो गई है। 2010 के मुकाबले पिछले दस सालों में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है। सड़क सुरक्षा 2023 पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट वैश्विक सड़क यातायात मौतों के पैमाने और दुनिया भर में उन्हें कम करने के लिए कानूनों, रणनीतियों और कार्यों को आगे बढ़ाने में प्रगति का विवरण देती है।

हादसे से होेने वाली मौतों की संख्या में गिरावट
जारी आकंड़ों के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों में 108 देशों ने 2010 और 2021 के बीच सड़क यातायात से संबंधित मौतों में गिरावट दर्ज की। बेलारूस, ब्रुनेई दारुस्सलाम, डेनमार्क, जापान, लिथुआनिया, नॉर्वे, रूसी संघ, त्रिनिदाद और टोबैगो, संयुक्त अरब अमीरात। रिपोर्ट में कहा गया है कि वेनेजुएला सड़क यातायात से होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत से अधिक कम करने में सफल रहे हैं।

मात्र 0.2 प्रतिशत ही साइकिल लेन- रिपोर्ट
साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक सड़क यातायात मौतों में से दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में 28 प्रतिशत, पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 25 प्रतिशत, अफ्रीकी क्षेत्र में 19 प्रतिशत , अमेरिका क्षेत्र में 12 प्रतिशत,पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र में 11 प्रतिशत और यूरोपीय क्षेत्र में पांच प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, शोध से पता चलता है कि दुनिया की 80 प्रतिशत सड़कें पैदल यात्री सुरक्षा मानकों को पूरा करने में विफल रहती हैं। केवल 0.2 प्रतिशत ही साइकिल लेन हैं, जिससे ये सड़क उपयोगकर्ता खतरनाक रूप से उजागर होते हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि 23 देशों ने सड़क सुरक्षा पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट 2018 के बाद से विश्व स्वास्थ्य संगठन के मताबिक अपने कानूनों में संशोधन किया है, जिसका परिणाम है कि वैश्विक स्तर पर आंकड़ों में गिरावट हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *