मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभागों को जल्द शुरू होने वाले चारधाम डैशबोर्ड पर नियमित रूप से रियल टाइम डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के वाहनों में अब ट्रेश बैग ( कूड़ादान) अनिवार्य रूप से होना चाहिए। साथ ही यात्रा मार्ग पर किए जाने वाले कार्यों की जीआईएस टैगिंग भी की जाएगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी किए हैं। इसके लिए उन्होंने ट्रिप कार्ड जारी करते समय जानकारी देने व नियमित रूप से चेकिंग व चालान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में नगर निकायों, निगमों व जिला पंचायतों को पत्र लिखे जाने के भी निर्देश दिए।
वहीं, मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभागों को जल्द शुरू होने वाले चारधाम डैशबोर्ड पर नियमित रूप से रियल टाइम डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह डैशबोर्ड चारधाम से संबंधित सभी विभागों के मध्य सूचनाओं के प्रभावी आदान प्रदान व डाटा शेयरिंग का माध्यम बनेगा। इससे विभागों में प्रभावी समन्वय स्थापित होगा और अलगाव में कार्य करने की प्रवृति खत्म होगी। उन्होंने इसके लिए सभी विभागों में एक-एक नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए।
