Kanwar Yatra: हरिद्वार में कांवड़ियों का उमड़ रहा रेला, खानपुर विधायक ने हेलीकाॅप्टर से बरसाए फूल

धर्मनगरी में अब डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा हुआ है। दस दिन के अंदर तील करोड़ से ज्यादा शिवभक्तों ने गंगाजल भरा और अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए।

Kanwar Yatra 2024 Haridwar Khanpur MLA showered flowers on Kanwar pilgrims from helicopter

उत्तराखंड में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आज हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर स्नान कर रहे कांवड़ियों पर हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा की। इसके साथ ही मंशा देवी मंदिर ,चंडी देवी मंदिर, खानपुर के जटा शंकर महादेव मंदिर, लक्सर के खाटू श्याम मंदिर व हरिद्वार के अन्य शिवालयों और नगला इमरती से लेकर हरिद्वार तक डाक कांवड़ और कांवड़ियों पर भी पुष्प वर्षा की।

उमड़ रहा कांवड़ियों का सैलाब

धर्मनगरी में अब डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा हुआ है। हाईवे से लेकर शहर के अंदर डाक कांवड़ियों के वाहनों का कब्जा हो चुका है। दस दिन के अंदर तील करोड़ से ज्यादा शिवभक्तों ने गंगाजल भरा और अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *