Bihar Political News: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को एक चुनौती दी है। इसके साथ ही भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दे दिया है। वहीं, राजद नेता मनोज झा ने इस सबके बीच अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पढ़ें पूरी खबर…।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘फ्यूज्ड बल्ब’ कहा। साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी। इस महीने के अंत में बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा वाराणसी में रैली करने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार एक फ्यूज्ड बल्ब हैं जो टिमटिमा सकता है, लेकिन कभी जलता नहीं है।
‘उनका प्रभाव उनके राज्यों तक ही सीमित है’
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह मध्यप्रदेश में अपने उम्मीदवारों को जीत नहीं दिला सके। उनका प्रभाव उनके राज्यों तक ही सीमित है। वह अखिलेश यादव के कारण रैली कर रहे हैं। हिम्मत है तो नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें। अरविंद केजरीवाल लड़ने आए, और भाग गए। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं।

