शुभमन गिल के पिता शुरुआत से ही बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसी वजह से शुरुआत से ही उन्हें इसी तरीके से तैयार किया गया। छोटी उम्र से ही गिल कमाल करने लगे थे और अब देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

वनडे विश्व कप 2023 में शुभमन गिल ने भले ही कोई शतक नहीं लगाया है, लेकिन टीम के शानदार प्रदर्शन में उनका अहम योगदान रहा है। डेंगू की वजह से शुरुआती दो मैच नहीं खेलने वाले गिल ने टीम में वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है। चार अर्धशतकों की मदद से वह 350 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस विश्व कप में उनकी बल्लेबाजी की सबसे अहम बात यह रही है कि टीम की जरूरत के हिसाब से उन्होंने अपना खेल बदला है।
पावरप्ले में जब रोहित तेजी से रन बनाते हैं तो गिल उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक देते हैं। वहीं, रोहित के आउट होने के बाद वह तेजी से रन बनाते हैं ताकि विराट अपना समय ले सकें और बड़ी पारी की नींव रखते हुए भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की तैयारी कर सके।



