Uttarakhand: एसआईआर… 31 दिसंबर से पहले हर बूथ पर तैनात होगा भाजपा का बीएलए, वर्चुअल बैठक में समीक्षा

31 दिसंबर से पहले हर बूथ पर भाजपा का बीएलए तैनात होगा। 70 विधानसभा के बीएलए-1 की वर्चुअल बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। एसआईआर के लिए 11,733 बूथों पर भाजपा के बूथ लेवल एजेंट तैनात होंगे।

SIR Uttarakhand BJP Booth Level Agent BLA will be deployed at every booth before December 31st

प्रदेश में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के शुरू होने से पहले 31 दिसंबर तक भाजपा सभी 11,733 बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट(बीएलए) तैनात करेगी। इसके लिए मंगलवार को सभी बीएलए-1 के साथ वर्चुअल बैठक में समीक्षा की गई।

राजनीतिक दलों को सभी 11,733 पोलिंग बूथों पर अपने बीएलए तैनात करने हैं। भाजपा ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने बीएलए-1 तो तैनात कर दिए हैं लेकिन बीएलए-2 अभी पूरे तैनात नहीं किए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 144 बीएलए-1 नियुक्त हुए हैं, जिसमें भाजपा के 70 शामिल हैं। भाजपा ने कुल मिलाकर 2836 बीएलए तो तैनात कर दिए हैं लेकिन यह आंकड़ा अभी 11,733 से दूर है।

मंगलवार को बीएलए-1 की वर्चुअल बैठक में तय किया गया कि सभी बूथों में बीएलए-2 तैनात करने के लिए तेजी से एक्सरसाइज की जाए। तय हुआ कि जो भी बीएलए-2 के संभावित कार्यकर्ता हैं, उनकी सूची तैयार की जाएगी। निर्वाचन कार्यालय की अपेक्षा के अनुरूप उनके दस्तावेज तैयार करके बीएलए-1 तैनात किए जाएंगे। माना जा रहा है कि एसआईआर में ये बीएलए काफी अहम भूमिका निभाएंगे।

प्रवासियों के लिए भी चलेगा अभियान

एसआईआर से पहले भाजपा सभी प्रवासियों तक पहुंचेगी। उन लोगों को समझाने की कोशिश करेंगे कि वह अपना वोट अपने गांव में बनवाकर यहीं मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए संगठन के स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है। जल्द ही जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी।

हम प्रदेशभर में 31 दिसंबर तक सभी बीएलए-2 नियुक्त करके इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे। एसआईआर के लिए संगठन का हर कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से मतदाताओं की मदद करेगा। -कुंदन सिंह परिहार, महामंत्री संगठन, भारतीय जनता पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *