Uttarakhand News: अंकिता भंडारी की दादी का आज सुबह निधन, श्रीनगर में पैतृक घाट पर होगी अंत्येष्टि

अंकिता भंडारी की दादी ने आज सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली। 84 साल की शक्ति देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी।

Ankita Bhandari grandmother passed away Uttarakhand news in hindi

अंकिता भंडारी की दादी का आज सुबह निधन हो गया। लंबे समय से वह बीमार चल रही थी। श्रीनगर स्थित पैतृक घाट पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

सोमवार सुबह अंकिता की दादी ने घर पर ली अंतिम सांस। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अपनी मां शक्ति देवी के निधन की जानकारी दी। वह 84 साल की थी। कुछ समय से बीमार चल रही थी। उन्होंने बताया कि श्रीनगर आईटीआई पैतृक घाट पर दोपहर में अंतिम संस्कार होगा।

अंकिता के इस तरह से दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद से दादी शक्ति देवी भी बुरी तरह टूट गई थी। वह अंकिता को न्याय मिलने के आस लगाए बैठी थी। घर परिवार की जिम्मेदारी के चलते अंकिता बाहर नौकरी की तलाश में आई थी। कमाई से वह परिवार को घर खर्च भेजती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *