Bangladesh: ‘हम बहुत भाग्यशाली हैं कि भारत हमारा दोस्त है’, चुनाव वाले दिन पीएम शेख हसीना का संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हमारा देश संप्रभु और स्वतंत्र हैं…हमारी बड़ी जनसंख्या हैं। हमने लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार दिए हैं।

bangladesh pm sheikh hasina praise india before general election voting
बांग्लादेश में आज आम चुनाव के लिए मतदान होगा। विपक्षी पार्टी बीएनपी समेत कई अन्य पार्टियों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है। बांग्लादेश में चुनाव से पूर्व कई हिंसक घटनाएं हुई हैं और मतदान के दिन भी हिंसा की आशंका है। चुनाव से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि देश में लोकतंत्र रहे और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित रहें।

शेख हसीना ने भारत की तारीफ की
मतदान से पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मीडिया से बात की। इस दौरान भारत के एक पत्रकार ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की। इस पर शेख हसीना ने कहा कि ‘आपका बहुत स्वागत है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारा भारत जैसा विश्वसनीय दोस्त है। लिब्रेशन वार के दौरान उन्होंने (भारत) हमारा समर्थन किया। 1975 के बाद जब हमारा पूरा परिवार खत्म हो गया तो उन्होंने हमें शरण दी। इसलिए भारत के लोगों के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हमारा देश संप्रभु और स्वतंत्र हैं…हमारी बड़ी जनसंख्या हैं। हमने लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार दिए हैं। मैं सुनिश्चित करना चाहती हूं कि देश में लोकतंत्र जारी रहे।’

बांग्लादेश में चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बांग्लादेश चुनाव को कवर करने के लिए 127 देशों के पर्यवेक्षक और 73 पत्रकार आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश में हैं। बांग्लादेश में रविवार को 12वें संसदीय चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यह मतदान बीएनपी समेत तमाम विपक्षी पार्टियां इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियों की मांग थी कि केयरटेकर सरकार की निगरानी में आम चुनाव कराए जाएं लेकिन शेख हसीना सरकार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके विरोध में विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यही वजह है कि बांग्लादेश में हिंसक घटनाएं हो रही हैं और हिंसा को देखते हुए चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *