अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति में भी हरियाणा का स्वर्णिम सफर जारी है। चहल क्वार्टर फाइनल में टीम की जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय दल में हैं।
हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 63 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मंगलवार (13 दिसंबर) को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट का फाइनल 16 दिसंबर को राजकोट में ही खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान और कर्नाटक के बीच मुकाबला बुधवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम खिताब के लिए हरियाणा से भिड़ेगी।
अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति में भी हरियाणा का स्वर्णिम सफर जारी है। चहल क्वार्टर फाइनल में टीम की जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय दल में हैं।
हिमांशु राणा ने लगाया शानदार शतक
हरियाणा के कप्तान अशोक मेनारिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के लिए हिमांशु राणा ने 116 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 79 गेंदों की पारी में 65 रन बनाए। युवराज ने सात चौके व एक छक्का लगाया। आखिरी ओवरों में सुमित कुमार 30 गेंद पर तेजी से 48 रन बनाए। हरियाणा ने 50 ओवर में सात विकेट पर 293 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए तेज गेंदबाज टी नटराजन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और साई किशोर को दो-दो विकेट मिले।
अंशुल कंबोज ने लिए चार विकेट
जवाब में तमिलनाडु की टीम 47.1 ओवर में 230 रन बनाकर मैच हार गई। तमिलनाडु के लिए बाबा इंद्रजीत ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक (31 रन), नारायण जगदीशन (30 रन) और साई किशोर (29 रन) ही हरियाणा के गेंदबाजों का कुछ सामना कर पाए। हरियाणा के लिए अंशुल कंबोज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। राहुल तेवतिया को दो सफलता मिली।