Haryana: पीजी में सहेलियों के साथ राजनीति की बातें करती थी नीलम, कर रही थी सेल्फ स्टडी

नीलम हरियाणा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी, वह सेल्फ स्टडी करती थी। 15 अगस्त के बाद से पीजी में गई थी। 25 नवंबर से पीजी से गई हुई थी, पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। कमरे में तीन लड़कियां रहती थीं।

संसद भवन के बाहर कलर स्मॉग फैलाने वाली नीलम दिल्ली में कोचिंग लेने के बाद हिसार शहर के रामपुरा मोहल्ला स्थित श्री बालाजी गर्ल्स पीजी में रहती थी। 15 अगस्त के बाद से वह पीजी में रह कर हरियाणा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। नीलम के साथ में रहने वाली युवतियों ने बताया कि उसकी राजनीति में रुचि थी और पढ़ाई के साथ साथ वह हर समय राजनीति की बातें करती रहती थी।

पता चलने पर एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को खाली करवाने के बाद उसको सील कर दिया। पीजी के बाहर एकत्रित भीड़ की जुबान पर संसद भवन में हुए घटनाक्रम की चर्चा चल रही थी। पीजी के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।

25 नवंबर को पीजी से गई थी
पीजी के अंदर नीलम के साथ कमरे में दो अन्य युवतियां रहती थी। उसके साथ रहने वाली एक युवती ने बताया कि नीलम हरियाणा सविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। 15 अगस्त के बाद वह पीजी में रहने आई थी। वह कहीं से कोई कोचिंग नहीं ले रही थी। बल्कि सेल्फ स्टडी करती थी।

खाली समय में वह अक्सर राजनीति की बातें करती थी। राजनीति का उसे शौक था और कहती थी कि वह राजनीति को बदलेगी। उसके साथ रहने वाली युवती ने बताया कि 25 नवंबर को वह पीजी से गई थी उसके बाद उस से कोई बात नहीं हुई। उसने बताया था कि एचटेट क्लियर की हुई है।

कमरे से दूसरे युवती को शिफ्ट कर किया सील
घटना का पता चलने पर एचटीएम थाना प्रभारी धन प्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीजी के अदंर उस कमरे में गए जहां पर नीलम रहती थी। नीलम के अलावा दो युवतियां कमरे में रहती है। एक युवती गांव गई हुई थी। दूसरी युवती को पीजी के दूसरे रूम में शिफ्ट कर दिया है। उस कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है। कमरे के अंदर नीलम की कुछ किताबें और बैग रखा हुआ है। जब इस बारे में थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *