Kisan Andolan: हरियाणा के किसानों ने बॉर्डर पर निकाला पैदल मार्च, पंजाब के किसानों का देंगे हर कीमत पर साथ

हरियाणा के किसानों ने बॉर्डर पर पैदल मार्च निकाला है। पंजाब के किसानों का हर कीमत पर साथ देने की बात कही है। खटकड़ टोल कमेटी के सदस्य दातासिंह वाला बॉर्डर पहुंचे।

Kisan Andolan: Farmers of Haryana took out a foot march on the border

हरियाणा के काफी किसान मंगलवार को दातासिंह वाला बॉर्डर पर पहुंचे। यहां इन्होंने पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। खटकड़ टोल कमेटी काफी सदस्यों ने यहां पहुंचकर पंजाब के किसानों का हर संभव साथ देने का वायदा किया।

खटकड़ टोल कमेटी के कैप्टन भूपेंद्र जागलान, अनिश खटकड़, सुनील बद्दोवाल, अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि पंजाब के किसान 13 फरवरी से दातासिंह वाला बॉर्डर पर बैठे हैं, लेकिन इनको दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा। हरियाणा सरकार इन किसानों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही है, जो बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।

खटकड़ टोल कमेटी पंजाब के किसानों के साथ है तथा हर संभव मदद की जाएगी। जिस भी दिन पंजाब के किसान दिल्ली कूच का दोबारा ऐलान करेंगे, खटकड़ टोल कमेटी से भारी संख्या में किसान आकर इनका साथ देंगे। कैप्टन जागलान ने कहा कि सरकार ने रास्ते बंद कर दिए हैं।

हरियाणा व पंजाब की सीमा को इस प्रकार सील कर दिया जैसे यह कोई पाकिस्तान व भारत की सीमा हो। मंगलवार को यहां पैदल मार्च निकाला गया है। प्रतिदिन वह लोग आकर यहां पर इन किसानों के साथ बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *