Uttarakhand: औली में 16 साल बाद नौ और 10 मार्च को राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप, खिलाड़ियों को दिया निमंत्रण

औली में अल्पाइन स्कीइंग, स्नोबोर्ड व स्की माउंटेनियरिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें महिला व पुरुष प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के लिए हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है।

National Skiing Championship on March 9 and 10 in Auli after 16 years Chamoli Uttarakhand news in hindi

औली में नौ और दस मार्च को होने वाली राष्ट्रीय ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर के स्कीइंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। औली में 16 साल बाद मार्च में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता के लिए हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया है।हैं।

इस साल दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी नहीं होने से हिमक्रीड़ा स्थली औली वीरान पड़ी रही, लेकिन फरवरी और मार्च में अच्छी बर्फबारी होने से औली में अधिक बर्फ जम चुकी है। इस कारण विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने औली में नौ और 10 मार्च को दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन की योजना बनाई। इसके बाद इसे ओपन राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप में तब्दील कर दिया गया।

इस प्रतियोगिता के लिए एसोसिएशन तैयारियों में जुट गया है। विंटर गेम्स एसोसिएशन के सह सचिव अजय भट्ट ने बताया, औली में अल्पाइन स्कीइंग, स्नोबोर्ड व स्की माउंटेनियरिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें महिला व पुरुष प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के लिए हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। स्कीइंग खिलाड़ी राकेश रंजन भिलंगवाल ने बताया, वर्ष 2008 में औली में मार्च माह में राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता हुई थी। अब 16 साल बाद मार्च में इस बार यह प्रतियोगिता हो रही है।

बर्फबारी न होने से कई बार रद्द हुई प्रतियोगिता

औली में बर्फबारी न होने से वर्ष 2012, 2013, 2015, 2016, 2021 व 2023 में स्कीइंग खेलों को रद्द करना पड़ा था।

अबकी ये होंगी प्रतियोगिताएं

अल्पाइन सलालम व अल्पाइन जाइंट सलालम

स्नोबोर्ड सलालम व स्नोबोर्ड जाइंट सलालम

स्की माउंटेनियरिंग स्प्रिटिंग और वर्टिकल

 

कल पहुंचेंगे खिलाड़ी

स्कीइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ी आठ मार्च को औली पहुंच जाएंगे। नौ मार्च को उद्घाटन, क्लाइंबिंग दौड़/वर्टिकल, एल्पाइन एंड स्नोबोर्ड (महिला-पुरुष) और 10 मार्च को स्की माउंटेनियरिंग के तहत स्प्रिंट, अल्पाइन व स्नोबोर्ड की जाइंट सलालम (महिला-पुरुष) होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *