बुधवार को आयोजित शिविर में डॉ. योगेश गरजोला ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीजाें को दवा वितरित करने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई। लैब टेक्नीशियन संजय डालाकोटी ने मरीजों का रक्त परीक्षण किया। शिविर में लोगों के शुगर, बीपी की जांच भी हुई।
आई टेक्नीशियन दीपक कुमार ने नेत्र परीक्षण किया। शिविर में राहुल पांडे ने सहयोग किया। भगवती माता समूह के सहयोग से आयोजित शिविर में लीला गरजोला, कंचन, निर्मला, ममता, जयंती, दीपा, कुसुम लीला आदि उपस्थित रहे।