Nainital News: पांच गांवों को नगर पालिका में शामिल करने की मांग

Demand to include five villages in municipality
रामनगर (नैनीताल)। नगरपालिका क्षेत्र में शामिल होने के लिए गांव शक्तिनगर, ग्राम आदर्श नगर, शंकरपुर भूल, ग्राम कॉर्बेट नगर, शंकरपुर खजांची के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। बाद में सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कुलदीप पांडेय को सौंपा।

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फैजुल हक के नेतृत्व में ज्ञापन मुख्यमंत्री, कुमाऊं कमिश्नर, जिलाधिकारी और शहरी विकास निदेशक को भेजे गए। बताया कि उक्त पांच गांवों को नगरपालिका रामनगर में शामिल किया जाए।

कहा कि उत्तराखंड सरकार, रामनगर और रामनगर के सीमा विस्तार में आसपास के गांव के साथ भेदभाव कर रही है। रामनगर से सटे इलाके छोड़कर तीन किमी दूर ग्राम कनिया, चोरपानी, गौजानी आदि ग्रामीण क्षेत्रों को पालिका में शामिल किया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है।

इस दौरान कांग्रेस नेता जावेद खान, युसुफ कुरैशी, उस्मान सिद्दीकी, आदिल खान, अमन, शमीम, तालिब, जिकरान, असलम, जुल्फिकार अली, हरीश, नरेश, एडवोकेट शुभम रत्नाकर आदि रहे।

कानिया के ग्रामीण 20 को निकालेंगे जुलूस
रामनगर (नैनीताल)। नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में कानिया के ग्रामीण 20 अगस्त को विशाल जुलूस निकालेंगे। ग्रामीणों ने पालिका के ईओ महेंद्र यादव को अपनी आपत्तियां सौंपी।
ग्रामीणों ने कहा कि नगर पालिका के विस्तार के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि पहले ग्राम पंचायत में खुली बैठक होनी चाहिए और बैठक में इसका प्रस्ताव पास होना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
कहा कि कानिया गांव की भौगोलिक स्थिति ऐसी नहीं है कि उसे नगरपालिका में मिलाया जाए, यहां पर 80 फीसदी से ज्यादा खेती की जमीन है जिसमें बाग बगीचे और खेती होती है।
ग्रामीणों ने तय किया मंगलवार 20 अगस्त को सुबह दस बजे कानिया से नगर पालिका तक जुलूस निकाला जाएगा और अपनी आपत्ति दर्ज सरकार के सामने कराई जाएगी।
आपत्ति दर्ज करने वालों में ग्राम प्रधान दीपचंद पांडे, दिनेश चंद्र पांडे, अरविंद सत्यवाली, रमेश चंद्र ध्यानी, किशन दत्त पांडे, भास्कर करगेती, ललित मोहन पांडे, प्रमोद उप्रेती, जोगिंदर सिंह बिष्ट, कैलाश तिवारी, सारिका जोशी, कंचन पंत, दीपक नैनवाल दीपा रावत आदि ने आपत्ति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *