Uttarakhand: बैंक से उधार लेने में पीछे हैं पहाड़ के लोग, छह जिलों में 40 % कम ऋण जमा अनुपात से सरकार चिंतित

पौड़ी, टिहरी समेत छह जिलों में 40 फीसदी से कम ऋण जमा अनुपात से सरकार चिंतित है।कम सीडी अनुपात के कारणों की पहचान के निर्देश दिए गए हैं।

People of the hills are behind in taking loan from the bank Uttarakhand News in hindi

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में जितनी धनराशि बैंकों में जमा कर रहे हैं, उसके अनुपात में वे ऋण नहीं ले रहे हैं। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल जिलों की तुलना में राज्य के छह पर्वतीय जिलों के लोग ऋण लेने के मामले में काफी पीछे हैं। इन जिलों में लोगों को 66 से 76 फीसदी पैसा बैंकों में ही जमा रह जाता है और उसका वे अपने स्वरोजगार, कारोबार, सुविधाएं और संसाधन जुटाने में नहीं कर पाते हैं।

इन पर्वतीय जिलों में 40 फीसदी से भी कम ऋण जमा अनुपात होने से सरकार भी चिंतित है, इसलिए उसने कम सीडी अनुपात के कारणों की पहचान करने के निर्देश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव (वित्त) आनंद बर्द्धन के मुताबिक, राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति में सभी बैंकों को सीडी रेशो में सुधार करने के लिए कहा गया है। सीडी रेशियो यह दर्शाता है कि बैंक अपने द्वारा निर्धारित जमा धनराशियों में से कितना उधार देता है।

जीवन स्तर पर में सुधार लाने का प्रयास
बहुत कम अनुपात यह संकेत देता है कि बैंक अपने ढांचे का पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। यानी पर्वतीय क्षेत्रों में बैंकों से और अधिक सक्रियता दिखाने की अपेक्षा है, ताकि उसका कारोबार बढे़ और साथ ही स्थानीय लोग बैंकों से ऋण योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर पर में सुधार लाने का प्रयास करें। सरकार की चिंता की वजह यह है कि उसकी स्वरोजगार से जुड़ी कई योजनाएं ऋण आधारित हैं।

ऋण जमा अनुपात कम होने का एक संकेत यह भी है कि लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है, इसलिए सरकार चाहती है कि बैंक कम सीडी रेशियो के कारणों की पहचान करें, ताकि इसके अंतर को आदर्श स्तर तक लाया जा सके।

राज्य का कुल सीडी रेशियो 54 फीसदी

राज्य का कुल ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) पिछले दो वर्षों से 54 फीसदी पर स्थिर है। इसमें से सबसे अधिक सीडी रेशियो 110 फीसदी ऊधमसिंह नगर जिले का है, जबकि 93 फीसदी चंपावत, 71 फीसदी हरिद्वार, 55 फीसदी नैनीताल, 51 फीसदी उत्तरकाशी, 45 फीसदी चमोली और 41 फीसदी देहरादून जिले का है।

ऋण जमा अनुपात में ये जिले पीछे

जनपद ऋण जमा अनुपात (प्रतिशत में)
पिथौरागढ़ 34
टिहरी 33
रुद्रप्रयाग 29
पौड़ी  27
अल्मोड़ा 27
बागेश्वर  24

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के कार्यवृत्त के मुताबिक, एसीएस ने बैंकों को कम सीडी अनुपात के कारणों पहचान करने, कम सीडी अनुपात वाले जिलों के जिला प्रबंधक से रिपोर्ट लेने, अग्रणी जिला प्रबंधक डीएलआरसी की बैठक में ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के विषय में चर्चा करने और सेक्टर वाइज डेटा एसएलबीसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *