Nainital News: सुरक्षा के नाकाम इंतजाम, पहाड़ को तिरपाल से ढका…दरकी तो चार हजार लोगों को खतरा; प्रशासन चुप

नैनीताल के कृष्णापुर वार्ड के सिपाहीधारा के पास स्थित संवेदनशील पहाड़ी को बृहस्पतिवार को तिरपाल से ढक दिया गया। क्षेत्र के लोगों ने इसकी स्थायी सुरक्षा की मांग की है।

cover the mountain with tarpaulin in nainital

नैनीताल के कृष्णापुर वार्ड के सिपाहीधारा के पास स्थित संवेदनशील पहाड़ी को बृहस्पतिवार को तिरपाल से ढक दिया गया। क्षेत्र के लोगों ने इसकी स्थायी सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि बृहस्पतिवार के अंक में अमर उजाला ने कृष्णापुर के निवासियों के दर्द को बयां करते हुए खबर प्रकाशित की। लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि क्या तिरपाल से पहाड़ी को ढक कर लोगों को सुरक्षित किया जा सकता है?

इसके बाद त्वरित एक्शन हुआ और डीएम के आदेश पर सिंचाई विभाग की ओर से इसे तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि बोल्डर में पानी न जाए और इसकी सुरक्षा हो सके। पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष डीएन भट्ट का कहना है डीएम की ओर से सोमवार को इस मामले में मुलाकात के लिए आमंत्रण भेजा गया है। इधर निवर्तमान सभासद कैलाश रौतेला, दया पोखरिया, कुर्बान अली, महेश कुमार आदि ने स्थायी सुरक्षा की मांग की है।

बता दें कि, नैनीताल नगर के सिपाहीधारा के समीप की स्थित विशाल पहाड़ी की दरारें लगातार बढ़ रही हैं। जो ठीक नीचे रहने वाले कृष्णापुर के लगभग चार हजार से अधिक की आबादी वाले परिक्षेत्र में रहने वाले लोगों को डरा रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शीघ्र सुरक्षा इंतजाम नहीं हुए तो नगर में बड़ा हादसा हो सकता है। नगर के संवेदनशील बलियानाला के समीप ही ऊपर की ओर सिपाहीधारा जबकि नीचे की ओर कृष्णापुर है। बलियानाले के समीप होने के कारण यहां भू-स्खलन का भी खतरा रहता है। इधर कृष्णापुर को जाने वाले वीरभट्टी मार्ग के ध्वस्त होेने के बाद लोग सिपाहीधारा के समीप सीसी मार्ग से मुख्य वीरभट्टी मार्ग व फिर गंतव्य तक पहुंचते हैं। सिपाहीधारा के समीप सीसी मार्ग के ठीक ऊपर विशाल बोल्डर है, जिसमें दरार पड़ चुकी है। यह दरारें लगातार बड़ी होती जा रही हैं। यह पहाड़ी कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकती है। जबकि ठीक नीचे कृष्णापुर की चार हजार की आबादी है। जिसमें आधी से अधिक आबादी वाली बसासत इस बोल्डर की चपेट में आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *