Chardham Yatra 2024: इस बार 50 दिन में 30 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन, नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ यात्रा

चारधाम यात्रा में इस बार 50 दिन में 30 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। पिछले साल 68 दिन में इतने तीर्थयात्री आए थे।

Chardham Yatra 2024: This time 30 lakh pilgrims visited in 50 days Uttarakhand news in hindi

चारधाम यात्रा में इस बार भी तीर्थयात्रियों की संख्या नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है। इस बार 50 दिन में 30 लाख तीर्थयात्री चारधामों व हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके हैं। जबकि पिछले साल 68 दिन में इतने यात्रियों ने दर्शन किए थे। केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है।

10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 30 लाख श्रद्धालु चारधामों में दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल 22 अप्रैल से यात्रा शुरू हुई थी। 30 जून तक यानी 68 दिनों में 30 लाख यात्रियों ने दर्शन किए थे। इस बार 18 दिन पहले 30 लाख ने दर्शन किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *