Election 2024: उत्तराखंड में आज राजनाथ और कल योगी गरमाएंगे प्रचार, दो दिन बाद पहुंचेंगे ये स्टार प्रचारक

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज गौचर, लोहाघाट और काशीपुर में जनसभा करेंगे। वहीं 16 को कोटद्वार में अमित शाह का रोड शो और जनसभा, होगी।

Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand Election campaign Defense Minister Rajnath Singh Jansabha Today in Gauchar

उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार मैदान में नजर आएंगे। शुक्रवार को राजनाथ सिंह सबसे पहले गौचर में जनसभा करेंगे और इसके बाद उनकी लोहाघाट और काशीपुर में रैली होगी।

रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून में जनसभा करेंगे। इससे पहले शनिवार को उनकी हल्द्वानी में जनसभा होगी। योगी 14 अप्रैल को तीन जनसभाएं करेंगे। सबसे पहले वह श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा करेंगे।

इसके बाद उनकी रुड़की में जनसभा होगी और फिर शाम को वह देहरादून के बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोटद्वार में रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे। उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *