Vikasnagar: कालसी में ईटों से भरा ट्रक सड़क पर फंसा, ओवरटेक कर बस चालक ने यात्रियों के जान खतरे में डाली

रोडवेज बस ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए बस निकालने की कोशिश की। इस दौरान बस फंस गई और करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा।

Truck full of bricks got stuck on the Kalsi road jammed Vikasnagar dehradun news in hindi

कालसी क्षेत्र के कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर टिमरा के पास ईटों से भरा एक ट्रक सड़क पर फंस गया। इस बीच हरिद्वार-नेरवा रोडवेज बस ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए बस निकालने की कोशिश की। लेकिन बस भी आधी खाई की ओर आधे झूकने से बीच में फंस गई।

इस बीच करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लग रहा। लोगों ने किसी तरह बस और ट्रक को हटाकर यातायात को सुचारु किया। वहीं स्थानीय लोगों ने बस चालक पर जोखिम उठाकर यात्रियों की जान खतरे में डालने का आरोप भी लगाया। यह मोटर मार्ग जौनसार क्षेत्र को को हिमाचल प्रदेश से जोड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *