Uttarkashi Snowfall: हनुमान चट्टी-फूलचट्टी में दूसरे दिन खुला यमुनोत्री हाईवे, जोखिमभरी हो रही आवाजाही

Uttarkashi Snowfall : हाईवे पर सुगम आवाजाही को लेकर मशीनें काम कर रही हैं। फिलहाल आवाजाही शुरू कर दी गई है।

Uttarkashi Snowfall Yamunotri Highway opened on second day in Hanuman Chatti Phoolchatti

उत्तरकाशी में गुरुवार को हुई बर्फबारी के बाद से हनुमान चट्टी और फूलचट्टी में बंद यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार को दूसरे दिन खुला। लेकिन अभी भी हल्की बर्फ जमा होने से यहां आवाजाही जोखिमभरी हो रही है। एनएच के ईई राजेश पंत ने बताया हाईवे पर सुगम आवाजाही को लेकर मशीनें काम कर रही हैं। फिलहाल आवाजाही शुरू कर दी गई है। लेकिन एहतियात के साथ आवागमन करने की जरूरत है।

बता दें कि यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी के 12 गावों के अलावा सरबडियार और ठकराल पट्टी के 13 गावों में जमकर बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी के चलते यमुनोत्री हाईवे ओरछा बैंड राड़ीटॉप क्षेत्र व हनुमान चट्टी, फूलचट्टी क्षेत्र में आवाजाही बंद हो गई थी। ओरछा बैंड राड़ीटॉप में देर रात रास्ता खोल दिया गया था, लेकिन हनुमान चट्टी और फूलचट्टी में हाईवे खोलने का काम जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *