Haridwar: राजाजी में जंगल सफारी आज से शुरू, हादसे के कारण तीन दिन से थी बंद, मायूस लौटे रहे थे पर्यटक

चीला रेंज में हुए हादसे के कारण तीन से राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी बंद थी, लेकिन आज से जंगल सफारी शुरू कर दी गई है।

Jungle safari in Rajaji starts from today Haridwar Uttarakhand News in Hindi

राजाजी टाइगर रिजर्व के रेंजर समेत पांच लोगों की मौत होने के बाद बंद जंगल सफारी आज से शुरू हो जाएगी। जंगल सफारी के लिए लापता वार्डन का शव मिलने का इंतजार किया जा रहा था। बृहस्पतिवार को वार्डन का शव मिल गया।सोमवार को हुए हादसे के बाद से तीन दिन से चीला समेत अन्य गेटों पर सैलानियों के लिए जंगल सफारी बंद की गई थी। जिससे जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को मायूस लौटना पड़ा।

चीला में सन्नाटा पसरा रहा और खाने-पीने की दुकानें भी बंद रही। सफारी वेलफेयर सोसायटी के सचिव शशिराणा कोटी ने कहा था कि लापता वार्डन आलोकी का शव मिलने के बाद जंगल सफारी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद अंतिम संस्कार हो गया है। शुक्रवार से जंगल सफारी का संचालन शुरू किया जाएगा। 

शक्ति नहर से बिजली उत्पादन शुरू

हरिद्वार। सड़क हादसे में लापता वार्डन का शव मिलने के बाद बंद पड़ी शक्ति नहर चौथे दिन सुचारु होने से पावर हाउस से बिजली का उत्पादन भी शुरू हो गया। सोमवार को हादसे के बाद शक्ति नहर को बंद कर दिया गया था। नहर में वार्डन आलोकी की तलाश की जा रही थी। बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे वार्डन शव मिलने के बाद दोपहर 12 बजे शक्ति नहर को चालू कर दिया गया। नहर में पानी की सप्लाई आने से बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया। इससे पावर हाउस में फिर से करीब 90 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *