Uttarakhand Weather Update: 28 दिसंबर तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। सुबह सिर्फ मैदानी इलाकों में खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में कोहरा छाने से ठंड रहेगी।
उत्तराखंड में सुबह-शाम पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर चलने व कोहरा छाने से ठंड का अहसास हो हो रहा है। वहीं, आज (सोमवार) से अगले चार दिन तक मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 दिसंबर तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। सुबह सिर्फ मैदानी इलाकों में खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में कोहरा छाने से ठंड रहेगी। दिन का तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक होने से ठंड कम रहेगी।