राजस्थान के कोटा में बदमाशों ने की था पीट-पीट कर हत्या
बरहज। भलुअनी थाना क्षेत्र के करमटार गंगा निवासी और छात्र राजवीर उर्फ सत्यवीर सिंह पुत्र तारकेश्वर की राजस्थान के कोटा में बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बुधवार की शाम गांव जिनका शव गांव पहुंचा। जानकारी होने पर दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जबकि घर में कोहराम मच गया। सत्यवीर की निर्मम हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश था।
करमटार गांव में शाम को राजवीर उर्फ सत्यवीर का शव पहुंचा। जिसे देखने के लिए गांव के महिला-पुरुष, बच्चे दौड़ पड़े। मां रीना देवी और पिता तारकेश्वर सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था। सत्यवीर का बरहज सरयू तट पर अंतिम संस्कार किया गया। सत्यवीर अपनी मां रीना देवी के साथ राजस्थान के कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, वह जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रहते थे। वह एक चाय की दुकान पर अकेले बैठे थे। इसी बीच बदमाशों ने लोहे की राड, जंजीर आदि से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी।