निशानेबाजी में राजस्थान के अनुभवी स्टार विजय सिंह कुंतल ने एचएस2 वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 618.3 के स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तेलंगाना के सत्य जनार्दन श्रीधर रायाला ने रजत और पंजाब के दलबीर सिंह ने कांस्य पदक जीता।
निशानेबाजी में राजस्थान के अनुभवी स्टार विजय सिंह कुंतल ने एचएस2 वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 618.3 के स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तेलंगाना के सत्य जनार्दन श्रीधर रायाला ने रजत और पंजाब के दलबीर सिंह ने कांस्य पदक जीता।
10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्धा में मोना ने जीता स्वर्ण
महिलाओं की एचएच 1 वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्धा में राजस्थान की मोना अग्रवाल ने 619.7 अंक के स्कोर से पहला स्थान हासिल किया। हरियाणा की सिमरन शर्मा ने रजत और उत्तर प्रदेश की आकांशा ने कांस्य पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के स्वरूप उनहालकर ने स्वर्ण, हरियाणा के दीपक सैनी ने रजत और हरियाणा के इशांक आहूजा ने कांस्य पदक जीता।
पैरा पावरलिफ्टिंग में सीमा रानी ने किया कमाल
पैरा पावरलिफ्टिंग 61 किग्रा एलीट वर्ग में पंजाब की सीमा रानी ने 88 किग्रा के वजन से स्वर्ण प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश की जैनब खातून ने रजत और तमिलनाडु की एम नाथिया ने कांस्य पदक जीता। एलीट 59 किग्रा वर्ग में ओडिशा के गदाधर साहू ने 140 किग्रा के कुल वजन से स्वर्ण जीता। केरल के जोबी मैथ्यू और दिल्ली के गुल्फाम अहमद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।