Student Union Election: उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव आज, शाम को मतगणना के बाद घोषित होंगे परिणाम

उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव इस साल दिलचस्प हो गया है। यहां 4756 छात्राएं और 4285 छात्र अपने वोट का प्रयोग करेंगे।

Student Union Election in Uttarakhand Held today results declared after counting of votes in evening

साल भर के अंतराल के बाद शनिवार को प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव होंगे। शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। शहर के चार अशासकीय और दो शासकीय महाविद्यालयों में चुनाव के लिए छात्रों में भारी उत्साह है।

उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव इस साल दिलचस्प हो गया है। अध्यक्ष पद पर मुकाबला भले त्रिकोणीय हो गया लेकिन इस पद के लिए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच सीधी टक्कर होगी। 

यहां 4756 छात्राएं और 4285 छात्र अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इनके लिए कुल 16 बूथ बनाए गए हैं। इसमें आठ छात्राओं के लिए और आठ छात्रों के लिए रहेंगे। जबकि डीबीएस (पीजी) कॉलेज में छह पदों के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनके लिए कुल 1588 छात्र-छात्राएं अपने वोट का प्रयोग करेंगे।

उधर एमकेपी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष समेत कुल छह पदों के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनके लिए कुल 1358 छात्राएं वोट करेंगी। महाविद्यालय में चार कमरों में वोटिंग बूथ बनाए गए हैं।

उधर राज्य विवि से संबद्ध राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर और राजकीय महाविद्यालय में 1071 छात्र-छात्राएं 12 प्रत्याशियों के लिए वोट करेंगे। महाविद्यालय के चार कक्षों में बूथ बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *