Kotdwar: पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में गुलदार ने चार साल की बच्ची को बनाया निवाला, घर से कुछ दूरी पर मिला शव

गुलदार ने देर रात बच्ची पर हमला किया। बच्ची का शव बरादम हो गया है। वहीं, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

Kotdwar News leopard killed four-year-old Girl child in Pokhara Range Srikot village body found
कोटद्वार में देर रात दर्दनाक घटना हो गई। पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में एक गुलदार ने चार साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है। गुलदार ने रिया(4) पुत्री जितेंद्र रावत पर हमला किया और उसे घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान परिवार में हड़कंप मच गया। सभी ने बची को ढ़ूंढना शुरू किया। बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिल गया है। सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह टीम के साथ गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *