Bengal: ममता पर सुकांत की टिप्पणी को TMC ने बताया महिला विरोधी; मनरेगा बकाये को लेकर प्रदर्शन पर BJP की नसीहत

मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 26 जनवरी को केंद्र को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया था, अन्यथा पार्टी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी।

Bengal TMC calls Sukant comment on Mamata anti women BJP advice on protesting against MNREGA dues

भाजपा और टीएमसी के बीच राजनीतिक रार छिड़ी हुई है। ममता बनर्जी को लेकर भाजपा नेता सुकांत मजूमदार की टिप्पणी पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने नाराजगी जताई है। टीएमसी ने उनकी टिप्पणी को महिला विरोधी बताते हुए माफी की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने मनरेगा बकाये को लेकर टीएमसी के विरोध प्रदर्शन पर उसे नसीहत दी है। भगवा पार्टी ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को परेशान होने की बात कहते हुए विरोध प्रदर्शन न करने की अपील भी की है।

बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो जारी कर सुकांत मजूमदार पर निशाना साधा है। उन्होंने सुकांत की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए महिला विरोधी करार दिया है। महुआ ने सुकांत के साथ ही भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा कितनी गहराई तक डूब सकती है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा महिलाओं का अपमान करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नारी शक्ति की बात करते हैं, लेकिन आपके राज्य भाजपा प्रमुख जनता से मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने के लिए उकसाते हैं।

महुआ ने यह भी कहा कि इसके लिए सुकांत को माफी मांगनी चाहिए। साथ  ही हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा नेता भी इन टिप्पणियों की आलोचना करने के लिए आगे आएंगे। महुआ के अलावा, पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री शशि पंजा ने भी सुकांत की टिप्पणियों की आलोचना की है।

मनरेगा बकाये पर प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने टीएमसी को लेकर ये आरोप
वहीं, भाजपा टीएमसी को घेर रही है और आरोप लगा रही है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को मनरेगा की बकाया राशि की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। फरवरी में केंद्र सरकार ने कहा कि इससे कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले लाखों छात्रों को असुविधा होगी।

मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 26 जनवरी को केंद्र को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया था, अन्यथा पार्टी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी।

BJP भी करेगी धरना प्रदर्शन
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि अगर टीएमसी कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ती है तो भाजपा यह मांग करते हुए जवाबी धरना देगी कि राज्य विभिन्न योजनाओं के तहत केंद्रीय आवंटन के उपयोग के आंकड़े पेश करे।

इसके अलावा टीएमसी पर मनरेगा मुद्दे पर भी भाजपा ने हमला बोला और नाटकबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा उन फर्जी जॉब कार्ड धारकों की जांच करेगी, जिन्हें गलत तरीके से केंद्रीय परियोजनाओं का लाभार्थी बनाया गया था और यह सुनिश्चित करेगी कि जो वास्तव में जरूरतमंद हैं, वे वंचित न रहें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *