Haridwar Crime News: 30 दिसंबर को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में शव बरामद हुआ था। शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में भिजवा दिया था।
शुक्रवार को सीसीआर सभागार में आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने पत्रकार वार्ता कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया। आईजी ने बताया कि 30 दिसंबर को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में शव बरामद हुआ था। शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में भिजवा दिया था। दो जनवरी को मकसूद निवासी सिरचांदी भगवानपुर ने शिनाख्त अपने पुत्र मुकीम के रूप में की थी। पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था। सीआईयू व पुलिस टीमें जांच में जुटी थीं।
खोजबीन करते हुए 48 घंटे के भीतर शेरपुर अड्डा बिहारीगढ़ सहारनपुर से हत्या के आरोपी अमजद निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर, साईर अली उर्फ छोटा निवासी मुकर्रमपुर कालावाला थाना भगवानपुर, गुफरान निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया।