US: सुप्रीम कोर्ट करेगा कैपिटल हिंसा से जुड़े मामले की सुनवाई; ट्रंप समेत कई आरोपियों को मिल सकती है राहत

साल 2020 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार हुई थी। इसके बाद ट्रंप समर्थकों ने यूएस कैपिटल हिल का घेराव कर लिया था। इस दौरान ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी संसद में तोड़फोड़ और आगजनी की। 6 जनवरी 2021 को हुई इस हिंसा में एक पुलिस अफसर समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

साल 2020 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों के बाद ट्रंप समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के मामले में एक अपील पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। देश के शीर्ष न्यायालय ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। अदालत ने कहा कि वह एक ऐसी अपील पर सुनवाई करेगी जो कैपिटल दंगे से जुड़े सैकड़ों आरोपों को खारिज कर सकती है। इन आरोपों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लगाए गए आरोप भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश उस अपीलीय फैसले की समीक्षा करेंगे जिसने आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने के आरोपी तीन प्रतिवादियों के खिलाफ आरोपों को फिर से जीवित किया।

यूएस कैपिटल हिल हिंसा में पांच की हुई थी मौत
बता दें कि साल 2020 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार हुई थी। इसके बाद ट्रंप समर्थकों ने यूएस कैपिटल हिल का घेराव कर लिया था। इस दौरान ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी संसद में तोड़फोड़ और आगजनी की। 6 जनवरी 2021 को हुई इस हिंसा में एक पुलिस अफसर समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। ट्रंप पर अपने समर्थकों को भड़काने का आरोप लगा था। कैपिटल हिल हिंसा मामले में कई लोगों को दोषी भी ठहराया जा चुका है। इस मामले की जांच कर रही कमेटी ने ट्रंप पर हार के फैसले को पलटने, विद्रोह भड़काने, आधिकारिक कार्रवाई में बाधा डालने, साजिश रचने और देश को धोखा देने जैसे आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *