New Year 2024: औली के पास हैं ये मनमोहक ट्रैक, नए साल पर कर सकते हैं प्लान, तस्वीरें देख नहीं रुकेंगे कदम

नए साल के जश्न से पहले ही औली के साथ अन्य पर्यटक स्थल भी गुलजार होने लगे हैं जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हैं। इन दिनों क्वारीपास ट्रैक भी पर्यटकों से गुलजार है। क्वारीपास में अभी भी बर्फ जमी है और यहां हर दिन करीब 50 पर्यटक पहुंच रहे हैं।

नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में औली पहुंचते हैं। औली में तो पिछले कुछ दिनों से लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। अब लार्ड कर्जन-क्वारीपास ट्रैक पर भी बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। यहां रात्रि विश्राम के लिए कई टेंट लगे हैं।

New Year 2024: Tourist can plan to visit Beautiful Kuari Pass Trek and Gorson near Uttarakhand Auli
क्वारीपास में इस समय एक फीट से अधिक बर्फ है जहां पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं। क्वारीपास ट्रैक लंबा होने के कारण यहां रात्रि विश्राम जरूरी है। यहां पर पर्यटन व्यवसायियों ने 20 से अधिक टेंट लगाए हैं।
New Year 2024: Tourist can plan to visit Beautiful Kuari Pass Trek and Gorson near Uttarakhand Auli

पर्यटन व्यवसायी दिनेश भट्ट ने बताया कि क्वारीपास में हर दिन काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। क्वारीपास जाने के लिए इस समय जोशीमठ से ढाक गांव होते हुए तुगासी गांव तक वाहन से पहुंचा जा सकता है। उसके बाद करीब छह किमी का लंबा पैदल ट्रैक पार करने के बाद यहां पहुंच जाएंगे।

New Year 2024: Tourist can plan to visit Beautiful Kuari Pass Trek and Gorson near Uttarakhand Auli

औली के बाद अब पर्यटक गौरसों बुग्याल का रुख करने लगे हैं। गौरसों में पर्याप्त मात्रा में बर्फ है जिसमें पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं और घुड़सवारी कर रहे हैं। औली से लगभग चार किलोमीटर ऊपर चारों ओर से जंगल से घिरे गौरसों बुग्याल में पर्यटक सैर सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं।

New Year 2024: Tourist can plan to visit Beautiful Kuari Pass Trek and Gorson near Uttarakhand Auli

औली और गौरसों बुग्याल में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। गौरसों बुग्याल जाने के लिए पर्यटक औली के आठ नंबर टावर से स्नो बाइक पर बैठकर दस नंबर टावर तक पहुंच रहे हैं जबकि कई पर्यटक औली से घुड़सवारी कर गौरसों पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *