नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में औली पहुंचते हैं। औली में तो पिछले कुछ दिनों से लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। अब लार्ड कर्जन-क्वारीपास ट्रैक पर भी बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। यहां रात्रि विश्राम के लिए कई टेंट लगे हैं।


पर्यटन व्यवसायी दिनेश भट्ट ने बताया कि क्वारीपास में हर दिन काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। क्वारीपास जाने के लिए इस समय जोशीमठ से ढाक गांव होते हुए तुगासी गांव तक वाहन से पहुंचा जा सकता है। उसके बाद करीब छह किमी का लंबा पैदल ट्रैक पार करने के बाद यहां पहुंच जाएंगे।

औली के बाद अब पर्यटक गौरसों बुग्याल का रुख करने लगे हैं। गौरसों में पर्याप्त मात्रा में बर्फ है जिसमें पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं और घुड़सवारी कर रहे हैं। औली से लगभग चार किलोमीटर ऊपर चारों ओर से जंगल से घिरे गौरसों बुग्याल में पर्यटक सैर सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं।

औली और गौरसों बुग्याल में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। गौरसों बुग्याल जाने के लिए पर्यटक औली के आठ नंबर टावर से स्नो बाइक पर बैठकर दस नंबर टावर तक पहुंच रहे हैं जबकि कई पर्यटक औली से घुड़सवारी कर गौरसों पहुंच रहे हैं।
