दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक संसद पर सांकेतिक हमले की साजिश ललित ने ही रची। बुधवार को जब ललित चारों आरोपियों के साथ संसद आया, तो उनमें से केवल दो लोगों के नाम पर पास थे। ऐसे में ललित ने सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल के फोन ले लिए।
संसद हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में छठा आरोपी ललित झा मास्टरमाइंड माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने पांच गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बताया कि 13 दिसंबर की तारीख ललित ने ही तय की थी। मूल रूप से बिहार के रहने वाले ललित को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक, ललित झा सभी आरोपियों से सोशल मीडिया पेज भगत सिंह फैन क्लब के जरिये मिला। चारों आरोपी करीब डेढ़ वर्ष पहले मैसूरू में मिले थे, उसके बाद से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में बने रहे।
ललित ने ही सभी को गुरुग्राम बुलाया था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक संसद पर सांकेतिक हमले की साजिश ललित ने ही रची। बुधवार को जब ललित चारों आरोपियों के साथ संसद आया, तो उनमें से केवल दो लोगों के नाम पर पास थे। ऐसे में ललित ने सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल के फोन ले लिए।
साम्यवादी एनजीओ से जुड़ा कनेक्शन: पश्चिम बंगाल के एनजीओ से भी ललित का कनेक्शन सामने आया है। साम्यवादी सुभाष सभा नाम के एनजीओ में ललित महासचिव था।